चंडीगढ़ : प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास ने कहा कि रोटरी इंडिया
लिटरेसी मिशन के अंतर्गत रोटरी संस्था के सहयोग से प्रदेश में 200 ई-लर्निग
केंद्र और 100 हैप्पी स्कूल खोले जाएंगे। शिक्षा मंत्री रविवार को यहां
रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे
थे।इस दौरान चंडीगढ़ की वत्सल छाया संस्था, पानीपत की चेतना फांउडेशन,
सहानपुर की उड्डान फाउंडेशन, जिला पंचकूला के डीएवी पब्लिक स्कूल, प्ररेणा
संस्था से सतीश अरोड़ा और रोपड से ऊषा भाटिया को रोटरी लिटरेसी हीरो
अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। बता दें कि गुजरात व महाराष्ट्र की तर्ज पर
हरियाणा में ई-लर्निग और हैप्पी स्कूल खोले जाने हैं, जिन्हें सरकारी
स्कूलों में शुरू किया जाएगा। प्रो. रामबिलास ने रियो-ओलंपिक में रजत पदक
जीतने वाली पीवी सिंधु और कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक की उपलब्धि का
जिक्र करते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ी भावी खिलाड़ियों के लिए प्ररेणा स्नोत
बनेंगी। रोटरी संस्था के जिला राज्यपाल रमन अनेजा ने बताया कि पंजाब,
हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड तथा चंडीगढ़ में 75
रोटरी क्लब हैं, जो अनपढ़ लोगों को शिक्षा देने के कार्य में लगे हुए हैं।
कार्यक्रम में रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के चैयरमैन शेखर मेहता, शिक्षा
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त
मुख्य सचिव विजयवर्धन, जोनल लिटरेसी कमेटी के चैयरमैन रंजन ढींगरा मौजूद
रहे। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.