भिवानी : प्रदेश के शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा है कि पं. नंदलाल की काव्य रचनाओं को हरियाणा में स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। आज गांव पाथरआली में आशु कवि पं. नंदलाल की रचनाओं के काव्य संग्रह का विमोचन करने के पश्चात शिक्षामंत्री ने यह घोषणा की।
पं. नंदलाल की स्मृति में आयोजित इस समारोह में रामबिलास शर्मा ने कहा कि कवि जी की यादगार में एक महाविद्यालय की स्थापना गांव पाथरआली में की जाएगी। इस शिक्षण संस्थान के लिए उन्होंने अपनी ओर से 11 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की। गांव की पंचायत ने महाविद्यालय के लिए 10 एकड़ भूमि देने का ऐलान किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से कवि जी की रचनाओं का प्रकाशन किया जाएगा और जब भी राज्य सरकार साहित्यिक पुरस्कारों की घोषणा करेगी, तब कवि नंदलाल को भी आदर सम्मान दिया जाएगा। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.