नई दिल्ली : केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को इस माह के वेतन के साथ एरियर का भुगतान कर सकती है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किए जाने के बाद कर्मचारियों को एरियर का भुगतान किया जाना है। सरकार ने पिछले माह कहा था कि वह अगस्त के वेतन के साथ कर्मचारियों को बकाए का भुगतान कर देगी।
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने बुधवार को एक बयान में कहा कि जनवरी से जुलाई तक का एरियर और अगस्त का वेतन मिलाकर सरकार को 34,600 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने एक जनवरी, 2016 से सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का फैसला किया है। इसके तहत सरकार के एक करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों के वेतन व पेंशन में 2.57 फीसद की बढ़ोतरी की जा चुकी है। केंद्र सरकार इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर चुकी है। dj06:38pm
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.