** भत्ते अभी पुरानी दरों पर ही, वृद्धि के लिए करना होगा कम से कम 3 माह इंतजार
नई दिल्ली : सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से दो माह पहले ही जश्न मनाने का एक और मौका दे दिया है। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2014-15 और 2015-16 के लिए संशोधित नियमों के आधार पर बोनस भी देगी। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। इस कदम से सरकारी खजाने पर हर साल 1920 करोड़ का वित्तीय बोझ पड़ेगा। देश के करीब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 53 लाख पेंशनधारियों के खाते में बुधवार को बढ़ा हुआ वेतन और एरियर एकमुश्त आ जाएगा। इस बीच केंद्र सरकार ने न्यूनतम दैनिक मजदूरी 246 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये करने का फैसला किया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.