झज्जर : हरियाणा के शिक्षा विभाग ने हटाये गये 3581 गेस्ट अध्यापकों को पुन: समायोजित करने की प्रकि्रया शुरू कर दी है। उक्त अध्यापकों को गत 31 मार्च को ‘सरप्लस’ बताकर नौकरी से निकाल दिया गया था।
सूत्रों के मुताबिक, निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों (डीईईओ) से इन अध्यापकों का पूरा ब्योरा मांगा है ताकि इनकी पुन: तैनाती की जा सके। इस संबंध में कल सभी डीईईओ को मुख्यालय से आदेश प्राप्त हो चुके हैं। मुख्यालय से प्राप्त सूचना के मुताबिक डीईईओ को उसके जिले में तैनात मैथ्स, हिंदी और सामाजिक विज्ञान विषयों के इन अध्यापकों की डिटेल भेजने के बारे में कहा गया है। इसके बाद अतिथि अध्यापकों को राहत मिली है और उन्होंने शिक्षा विभाग से जल्दी से जल्दी उनकी पुन: नियुक्तियों की मांग की है।
अतिथि अध्यापक संघ की राज्य इकाई के सदस्य सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि यह प्रकि्रया गत जुलाई में दिये गये सुप्रीम कोर्ट के उन निर्देशों पर शुरू हुई है जिनमें कहा गया था कि सरकार 4 सप्ताह के भीतर अतिथि अध्यापकों को पुन: नियुक्ति दे। इन 3581 अध्यापकों को जून, 2015 में सरप्लस बताकर नौकरी से निकाला गया था। इनकी भर्ती हुड्डा सरकार के कार्यकाल में करीब 9 साल पहले हुई थी। सरकार द्वारा हटाने के आदेश के बाद ये अध्यापक हाईकोर्ट में मामले को लेकर गये थे। बाद में दिसंबर, 2015 में फिर नौकरी में नियुक्त हुए लेकिन 31 मार्च को फिर नौकरी से निकाल दिये गये थे। dt
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.