सिरसा : गांव अरनियांवाली के सरकारी स्कूल में मासिक परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं जांचने में अध्यापक की घोर लापरवाही सामने आई है। हिंदी अध्यापक ने 8वीं, 9वीं 10वी की उत्तर पुस्तिकाएं बिना जांचे अंदाजे से ही नंबर दे दिए। इसका खुलासा हुआ तो स्कूल हेड ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को रिपोर्ट की। इस आधार पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने तुरंत प्रभाव से हिंदी अध्यापक सोमनाथ को निलंबित कर दिया है।
डीईईओ की ओर से जारी निलंबन के आदेशों में कहा गया है कि निलंबन अवधि के दौरान अध्यापक हेडक्वार्टर नहीं छोड़ सकता। इस दौरान अध्यापक का हेडक्वार्टर ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर नाथूसरी चौपटा रहेगा। यदि अध्यापक को कहीं आना-जाना है तो उसे विभाग की अनुमति लेनी होगी। सिरसा के डीईईओ डा. यज्ञदत्त वर्मा ने बताया कि हमें पता चला कि अध्यापक ने उत्तरपुस्तिकाएं जांची नहीं और ऐसे ही नंबर दे दिए। बहुत से छात्रों के एक जैसे नंबर होने पर मामला सामने आया। अध्यापक को चार्जशीट किए जाने की कार्रवाई भी शुरू की जाएगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.