कुरुक्षेत्र : प्रदेश के शिक्षामंत्री की सभी यूनिवर्सिटी कॉलेजों में 20 प्रतिशत सीट बढ़ाने की चंडीगढ़ में 20 जुलाई को घोषणा के बाद अब केयू को उच्चतर शिक्षा विभाग का सीट बढ़ाने संबंधी पत्र मिला है। मुद्दे को शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के सामने भी कई बार उठाया। वहीं, विभिन्न छात्र संगठनों ने घोषणा के बावजूद सीट बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किए। उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से पत्र आने के बाद उसपर कार्रवाई करते हुए केयू प्रशासन ने संबंधित कॉलेजों में 10 प्रतिशत और सीट बढ़ाने की शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी।
गौरतलब है कि केयू प्रशासन ने संबंधित कॉलेजों में 10 प्रतिशत सीट पहले ही बढ़ा दी थी, लेकिन इसमें बीए को शामिल नहीं किया गया था। अब जारी की अधिसूचना में बीए को भी शामिल किया गया है। केयू के डीन ऑफ कॉलेज प्रो. रजनीश शर्मा ने बताया कि 10 प्रतिशत सीट पहले बढ़ा दी गई थी। वहीं अब उच्चतर शिक्षा विभाग से आए पत्र के आधार पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त सीट बढ़ाई गई हैं। उन्होंने कहा कि इन अतिरिक्त सीट पर मेरिट के आधार पर दाखिले देने के निर्देश दिए गए हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.