.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Thursday, 18 August 2016

अब डीयू में 30 तक होगा दाखिला

नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार लगभग छह हजार सीटें खाली होने के कारण दाखिला फिर से शुरू होने जा रहा है। यह दाखिला 30 अगस्त तक चलेगा। कई कॉलेजों में सीटें खाली हैं, साथ ही न केवल सामान्य वर्ग के साथ आरक्षित वर्गो के छात्रों के लिए भी सीटें खाली हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन और डीन स्टूडेंट वेलफेयर की बुधवार को लंबी चली बैठक के बाद इस बाबत निर्णय लिया गया। बची सीटों पर दाखिला शुरू होने से हजारों छात्रों को फायदा होगा। 1प्राप्त जानकारी के अनुसार, पांच कटआफ के बाद डीयू ने मेरिट के आधार पर दाखिला शुरू किया था, लेकिन कॉलेजों में दाखिला के साथ नामांकन रद कराने वाले छात्रों का क्रम भी जारी रहा। इसके कारण निर्धारित समय सीमा के तहत भी सीटें नहीं भर पाईं। इस प्रक्रिया के तहत वही छात्र दाखिला ले सकता है कि जिसने ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा हो। अब गेंद कॉलेजों के पाले में है कि वह किस हिसाब से कटऑफ लिस्ट निकालते हैं।1 इन प्रमाणपत्रों को जरूर ले जाएं : विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन के समय जो प्रमाणपत्र जमा किए थे, उन सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति और दो सेट फोटोकॉपी व दो फोटोग्राफ ले जाना आवश्यक है।
दाखिले की तारीख
  • पहली कटऑफ लिस्ट : 20 अगस्त को सुबह 9 बजे तक।
  • ’प्रमाणपत्रों की जांच और दाखिला 20 से 22 अगस्त तक प्रतिदिन 1 बजे तक।
  • ’दूसरी कटऑफ लिस्ट : 24 अगस्त को सुबह 9 बजे तक।
  • ’दूसरी कटऑफ लिस्ट के अनुसार दाखिला 24-26 अगस्त तक प्रतिदिन 1 बजे तक।
  • ’तीसरी कटआफ लिस्ट : 29 अगस्त को 9 बजे तक।
  • ’तीसरी कटऑफ लिस्ट के तहत दाखिला 29 से 30 अगस्त को 1 बजे तक। 
  • डूसू चुनाव 9 सितंबर को

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.