.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday, 31 August 2016

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड : शिक्षकों को एडवांस पेमेंट

** बारहवीं में पांच वर्ष अनुभव वाले प्रवक्ता को केन्द्र अधीक्षक व 10 वर्ष के अनुभव वाले को सेकेंडरी परीक्षा में केंद्र अधीक्षक बनाया जाएगा 
** बोर्ड परीक्षा का समय 2.30 से बढ़ाकर 3 घंटे किया जाएगा। उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में सभी प्रवक्ता व मास्टर्ज की सहमति ली जाएगी
भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी अब बोर्ड परीक्षाओं में ड्यूटी व उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याकंन के लिए शिक्षकों को मेहनताने का 90 प्रतिशत एडवांस में देगा। यह बात बोर्ड चेयरमैन डा. जगबीर सिंह ने कही। बोर्ड चेयरमैन मंगलवार को सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ हरियाणा, स्कूल टीचर्स फैडरेशन ऑफ इंडिया की हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन के साथ राज्य प्रधान मा. वजीर सिंह की अध्यक्षता में 9 सदसीय प्रतिनिधिमण्डल के साथ बैठक कर रहे थे।
ड्यूटी में वरिष्ठता को 
बैठक का संचालन राज्य महासचिव सीएन भारती ने की। चेयरमैन ने बातचीत में वरिष्ठता के आधार पर परीक्षा व मूल्यांकन ड्यूटी लगाई जाएगी, जेबीटी अध्यापकों को पर्यवेक्षकों में शामिल किया जाएगा, पर्यवेक्षक की खण्ड के अंदर व केन्द्र अधीक्षक की उपमण्डल के अंदर ड्यूटी लगाई जाएगी, 12वीं में 5 वर्ष वाले प्रवक्ता को केन्द्र अधीक्षक व 10 वर्ष के अनुभव वाले को सेकेंडरी परीक्षा में केन्द्र अधीक्षक की ड्यूटी लगाई जाएगी, एक विद्यालय से 50 प्रतिशत से अधिक स्टाफ की ड्यूटी नहीं लगेगी।
उड़नदस्तों में प्रोटोकॉल
उड़नदस्तों में प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिसकी ड्यूटी लगेगी यदि सम्बंधित अधिकारी उपलब्ध नहीं होगा तो उस उड़नदस्ते को रद किया जाएगा। एसटीएफ, आरएएफ को समाप्त करने पर बोर्ड की बैठक में फैसला लिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों में ही बनाएं जाएंगे। इसके साथ नकल पर नकेल कसी जाएगी।
हरियाणा राजकीय अध्यापक परिषद् के प्रतिनिधि मंडल ने नैतिक शिक्षा विषय को लेकर बोर्ड चेयरमैन से मुलाकात की। बैठक में इस विषय पर भविष्य में सेमिनार आयोजित करने की सहमति बनी। प्रतिनिधिमंडल में मा. टेकचन्द शर्मा, परमेश्वर शर्मा, त्रिलोकी राज, रविन्द्र कुमार, मुनीराम, सज्जन सिंह, राजेश व अन्य मौजूद रहे। 
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि बच्चों के बैग को हलका करने व अनावश्यक फॉर्म व प्रप को हटाया जाएगा। परीक्षा मूल्यांकन में सेकेंडरी में 7.50 रुपये प्रति कॉपी से बढ़ाकर प्रति उत्तरपुस्तिका करने व सीनियर सेकेंडरी में 9 से 14 रुपये प्रति उत्तरपुस्तिका करने का आश्वासन दिया। दैनिक भत्ता की कम से कम 100 रूपये करने पर भरोसा दिलाया। परीक्षा का समय 2.30 घंटे से बढ़ाकर 3 घंटे किया जाएगा। उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में सभी प्रवक्ता व मास्टर्ज की सहमति ली जाएगी। स्पोर्ट मूल्यांकन केन्द्रों की संख्या को बढ़ाया जाएगा, अनुबंधित अध्यापकों की परीक्षा व मूल्यांकन में ड्यूटी लगाई जाएगी, अध्यापक संघ ने नकल व राजनैतिक दखल रहित परीक्षाओं की मांग की। महासचिव सीएन भारती ने कहा कि पिछले अढ़ाई वर्ष से निदेशक, उपनिदेशक व विषय विशेषज्ञ के सभी पद खाली पड़े है, जिसकी वजह से बोर्ड की शैक्षणिक शाखा ठप्प हो गई, बोर्ड केवल परीक्षा बोर्ड बनकर रह गया है।                                                      hb 


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.