चंडीगढ़ : विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्रएं अब
रोडवेज की बसों में डेढ़ सौ किलोमीटर तक का सफर मुफ्त कर सकेंगी। ‘बेटी
बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सरकार ने उनके
लिए मुफ्त बस पास की निर्धारित 60 किलोमीटर की सीमा को ढाई गुणा बढ़ा दिया
है। इससे हजारों छात्रओं को फायदा होगा।1परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने
सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान
कर दी है। इस संबंध में सीएम वेबपोर्टल पर भी प्रतिवेदन मिल रहे थे कि जिला
मुख्यालयों पर कुछ शैक्षणिक संस्थान 60 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित
हैं। इससेइन क्षेत्रों की छात्रएं मुफ्त बस पास की सुविधा का लाभ नहीं उठा
पा रही हैं।
खुलेंगे 28 महिला कॉलेज
नए साल में प्रदेश में 28 महिला
कॉलेज खोले जाएंगे। छह का शिलान्यास हो चुका है और 22 कॉलेजों का शिलान्यास
22 जनवरी को किया जाएगा। मैपिंग कराकर सुनिश्चित किया जाएगा कि दो कॉलेजों
के बीच दूरी 20 किलोमीटर से अधिक न हो। पिछले साल इसी दिन प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने पानीपत की जमीन से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया
था।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.