राजधानी हरियाणा : वित्त विभाग ने
स्पष्ट किया है कि पहली जुलाई से 31 अक्तूबर, 2016 तक संशोधित वेतनमान पर
दो फीसदी की दर से मंहगाई भत्ते (डीए) की बकाया राशि का भुगतान जनवरी, 2017
में नकद किया जाएगा। इधर, सरकार ने सभी विभागाध्यक्षों और अम्बाला, हिसार,
गुड़गांव और रोहतक मंडलों के आयुक्तों को राज्य काडर वाले विभागों, जिनमें
कर्मियों की संख्या 1000 या इससे अधिक है, के संबंध में एक सप्ताह के अंदर
जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा है। मुख्य सचिव ने इस आशय का एक परिपत्र
जारी किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.