सिरसा : शिक्षा विभाग द्वारा किए गये जेबीटी व मुख्य अध्यापकों के सामान्य
स्थानांतरण में त्रुटियों को ठीक किया जाएगा। एमआइएस पोर्टल पर स्थानांतरण
में ये त्रुटिया रह गई थी। जिसके लिए द्वितीय भाग में स्थानांतरण हेतु अवसर
प्रदान किया जाएगा। शिक्षा विभाग की ओर एमआइएस पोर्टल खोला जाएगा। जिसके
लिए शिक्षा निदेशालय ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए
हैं।
शिक्षा विभाग द्वारा प्रथम स्थानांतरित हुए अध्यापकों को एमआइएस
पोर्टल पर आनलाइन कार्यभार मुक्त करवाया जाएगा ताकि त्रुटियां रहने वाले
अध्यापकों को द्वितीय सूची में शामिल किया जा सके। इसके अतिरिक्त समायोजित
किये गये अतिथि अध्यापकों को भी एमआइएस पर कार्यभार मुक्त को कार्य ग्रहण
करवाना सुनिश्चित करना होगा। अंतर जिले स्थानातंरण में जारी की गई सूची में
एमआइएस पोर्टल के अनुसार दूसरे जिले में दिखाकर उसे जिले में स्टेशन अलॉट
कर दिए गये। जबकि उस अध्यापक का स्थानांतरण दूसरे जिले में हुआ था। वहीं
अंतरजिला पारस्परिक स्थानांतरण में पारस्परिक किए गए अध्यापकों को एक ही
जिले में दर्शाया गया है।
शिक्षा निदेशालय ने मांगी सूची
जेबीटी के सामान्य स्थानांतरण में
त्रुटिया मिलने वाले अध्यापकों की सूची वेबसाइट पर डाली गई है। ऐसे सभी
अध्यापकों के डाटा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को एमआइएस पर प्रोफाइल पर
पूरा करवाना होगा। जेबीटी व मुख्य अध्यापक का एमआइएस पर अनुमोदित नहीं हुआ।
यदि एमआइएस पर ऐसे स्कूल का पद रिक्त दर्शाया गया है तो उस जिले के अन्य
किसी भी उपलब्ध रिक्त पद से भरा जाएगा।
"जेबीटी अध्यापकों के
सामान्य स्थानांतरण में त्रुटिया को ठीक करने के लिए निर्देश मिले हैं।
इसके लिए एमआइएस पोर्टल खुलेगा। जिसमें शिक्षक भर सकते हैं। इसमें
अध्यापकों का पूरा सहयोग किया जाएगा।"--डॉ. यज्ञदत्त वर्मा, जिला मौलिक
शिक्षाधिकारी सिरसा
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.