रोहतक : हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ ने सरकार से मांग की है कि बैंकों में अध्यापकों की कैश सैलरी का प्रावधान किया जाये। सेवानिवृत्त अध्यापकों को दोबारा नियुक्ति देने बारे, वेतन की स्थिति स्पष्ट की जाये तथा शीघ्र नियुक्तियां की जायें ताकि कोई छात्र बिना अध्यापक न रह सके। संघ के प्रान्तीय प्रधान जितेन्द्र राठी ने कहा कि सरकार तुगलकी फरमान जारी करना बन्द करे तथा कोई भी नया काम करने से पहले सभी संघों का परामर्श लेकर सत्र के आरम्भ में ही सभी अव्यवस्थाओं को दूर कर नया कलेंडर जारी करे। संघ ने फैसला लिया है कि नए साल के शुभारम्भ में संघ का शिष्टमंडल शिक्षा मंत्री और शिक्षा अधिकारियों से मिलने चंडीगढ़ जायेगा और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेगा। वे स्थानीय मानसरोवर पार्क में हुई संघ की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में अध्यापकों की लंबित समस्याओं पर मंथन किया गया। केंद्र सरकार द्वारा नोटबंदी की वजह से बैंकों से वेतन मिलने में भारी कठिनाई हो रही है। जिन अध्यापकों ने शिक्षण कार्य करना है वे आज बैंकों की लाइन में खड़े हैं, जिस कारण अध्यापकों को भारी परेशानी हो रही है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.