नई दिल्ली : दिल्ली सरकार और गेस्ट टीचर्स के बीच बढ़ती तनातनी का असर अब गेस्ट टीचर्स के एक्सटेंशन पर पड़ेगा. केजरीवाल सरकार ने साफ कर दिया है कि वर्तमान में जो गेस्ट टीचर्स सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं उन्हें अगले साल एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा. अगले साल जुलाई माह से चलने वाले सेशन में नए सिरे से भर्तियां की जाएंगी
यह फैसला आने के बाद साफ हो गया है कि गेस्ट टीचर्स अब मई 2017 तक ही पढ़ा पाएंगे. यही नहीं, आगे से जो भर्तियां होंगी, अब से वे 10 माह के लिए ही की जाएंगी. भर्तियों में सख्ती बरतते हुए केवल वही लोग अगले साल से आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने CTET पास किया होगा
गौरतलब है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अभी करीबन दो हजार ऐसे गेस्ट टीचर्स पढ़ा रहे हैं जिन्होंने CTET पास नहीं किया है. कहा जा रहा है कि इसी सप्ताह बुधवार को दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के बाहर गेस्ट टीचर्स ने जो हंगामा किया था, उसके बाद ही सरकार का यह फैसला आया है
बता दें कि अभी दिल्ली के स्कूलों में करीब 17 हजार गेस्ट टीचर्स पढ़ा रहे हैं, जो मई 2017 तक के लिए अनुबंधित हैं. ये सभी नौकरी को पक्का किए जाने की मांग कर रहे हैं. केजरीवाल सरकार से इनकी बात लंबे समय से चल रही है पर ये संतुष्ट नहीं हैं. दिल्ली सरकार ने जुलाई 2014 के समय अपांइट किए गए गेस्ट टीचर्स को ही अब तक एक्सटेंशन दिया है
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.