भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से जुड़े सभी विद्यार्थियों
की चेक लिस्ट 3 जनवरी को ऑनलाइन कर दी जाएगी। इस लिस्ट में वह विद्यार्थी
शामिल हैं जो इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा देंगे। इसके बाद
स्कूल ¨प्रसिपल या संबंधित अधिकारी अपने-अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों
के नाम, आधार कार्ड नंबर, माता-पिता का नाम, स्पेलिंग इत्यादि में संशोधन कर
सकेंगे। अंबाला जिले की बात करें तो करीब 14 हजार विद्यार्थी इस बार बोर्ड
की परीक्षा देंगे।
शिक्षा बोर्ड ने ऐसी सुविधा पहली बार प्रदेशभर के
स्कूलों में उपलब्ध कराई है। बोर्ड की ओर से इस बार डीएमसी में आधार कार्ड
नंबर अंकित करने का भी निर्णय लिया है। यदि सभी विद्यार्थियों के फार्म में
आधार कार्ड नंबर अंकित हो गए तो इसी बार से इस व्यवस्था को बोर्ड लागू कर
देगा। इससे डीएमसी में नाम संबंधी दिक्कतों से भी निजात मिल जाएगी। ऐसे में
बोर्ड का समय और विद्यार्थियों की राशि दोनों की बचत होगी। लाइव चेक लिस्ट
जारी करने के बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा
अधिकारियों को पत्र लिखकर इस बारे में अवगत भी कर दिया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.