ट्रांसफर ड्राइव में
शामिल शिक्षकों को एमआईएस पोर्टल पर डिटेल भरने में चूक करना भारी पड़ सकता
है। निर्धारित समय में जोन स्कूलों के ऑप्शन सेलेक्ट नहीं किए तो ऑटोमेटिक
एनीव्हेयर (कहीं भी) कैटेगरी दर्ज हो जाएगी। ऐसा होने पर प्रदेश के किसी भी
जिले में तबादला हो सकता है।
5 स्कूलों का चयन जरूरी
शिक्षकोंको
पोर्टल पर अपनी आई-डी पासवर्ड से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद जिले में जोन
अनुरूप कम से कम 5 स्कूलों का चयन करना होगा। यदि जोन में 5 से कम स्कूल
हैं तो सभी स्कूल सेलेक्ट करने होंगे। वर्तमान जोन को छोड़कर अन्य सभी 6 जोन
में स्कूलों के विकल्प भरने भी अनिवार्य हैं।
नजदीकट्रांसफर की उम्मीद, 10,200 कैप्ट वेकेंसी भी खोली
शिक्षकोंकी
लगातार मांगों के बाद सेकेंड ड्राइव से पहले विभाग ने प्रदेश के स्कूलों
में कैप्ट वेकेंसी भी खोल दी हैं। इनमें अलग-अलग विषयों के शिक्षकों के
करीब 10,200 पद रिक्त हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.