पानीपत : स्कूलीबच्चों के खाते में वर्दी के पैसे पहुंच सकें, इसको लेकर अब शिक्षा विभाग हरकत में आया है। शिक्षा निदेशालय ने सभी शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि जिन बच्चों के खाते नहीं खुले हैं या जिनके खाते आधार से लिंक नहीं हैं, उनकी लिस्ट बनाकर बैंकों को दी जाए, ताकि प्राथमिकता से काम हो सके।
शिक्षा विभाग ने अग्रणी बैंकों से भी आग्रह किया है कि खाते से पैसे निकलवाने के लिए बच्चों को कतार में लगना पड़े, इसकी व्यवस्था की जाए। पानीपत के लीड बैंक मैनेजर राकेश वर्मा ने तो तुरंत रिस्पांस देते हुए कहा कि स्कू : ल बच्चों की लिस्ट बनाकर एक बार में बैंक को दें ताकि बच्चों को तुरंत कैश उपलब्ध कराया जा सके। जिन बच्चों के खाते में पैसे गए हैं, स्कूल उनकी सूची बनाकर बैंकों को दें। उन्हें बिना लाइन में लगाए पैसे दिए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि इस बार शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को वर्दी जूतों के पैसे खाते में दिए हैं। पूरे प्रदेश में करीब 16 लाख बच्चों के खाते में पैसे आने हैं लेकिन सिर्फ 7 लाख के ही खाते खुले हैं, इनमें से भी ज्यादातर के खाते आधार से लिंक नहीं है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.