हिसार : जीजेयू ने विभिन्न विषयों का
परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो.
कुलदीप बंसल ने बताया कि अक्टूबर 2016 में आयोजित एमएससी (कैमिस्ट्री)
तृतीय सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2014, बीटेक (प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी) प्रथम
सातवां सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2012, बीटेक (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग) प्रथम
सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच 2012, बीटेक (आईटी) चतुर्थ सेमेस्टर (रीअपीयर) बैच
2012, बीटेक (प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी) प्रथम छठा सेमेस्टर
(रीअपीयर) बैच 2012, बीटेक (फूड इंजीनियरिंग) चतुर्थ छठा सेमेस्टर
(रीअपीयर) बैच 2012, मई 2016 में आयोजित बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच
2014, एमटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2014, एमटेक
(नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी) चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2014, एमएससी
(माइक्रोबायोलोजी) चतुर्थ सेमेस्टर (मेन) बैच 2014 का परीक्षा परिणाम घोषित
किया गया है। इसके अतिरिक्त जून 2016 में आयोजित दूरवर्ती शिक्षा की बीए
मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष (मेन) बैच 2012 2014, बीबीए द्वितीय वर्ष
(मेन) बैच 2013 2014, पीजीडीसीए द्वितीय सेमेस्टर (रीअपीयर) सीरीज 1126,
1226, 1326 1426 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.