चंडीगढ़ : सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद कच्चे कर्मचारियों को
समान काम के लिए समान वेतन नहीं देने, जायज मांगों को पूरा न करने और ट्रेड
यूनियनों के अधिकारांे पर हमलांे के खिलाफ लामबंद कर्मचारी रविवार को जींद
में ताकत दिखाएंगे। आक्रोश रैली में करीब 50 हजार कर्मचारियों की मौजूदगी
में अगले आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
शनिवार को कर्मचारी संगठनों ने जिला
कार्यकारिणी की मीटिंग कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
इसके बाद सर्व
कर्मचारी संघ की केंद्रीय कमेटी के वरिष्ठ नेता और राज्य प्रधान धर्मबीर
सिंह फौगाट, महासचिव सुभाष लांबा, नरेश शास्त्री, बीरेन्द्र डंगवाल, जीवन
सिंह, सतीश सेठी के नेतृत्व मे गठित जत्थे जींद पहुंच गए। लांबा ने दावा
किया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद आक्रोश रैली अभूतपूर्व होगी। इसमें सभी
सरकारी, अर्ध सरकारी, सहकारी विभागों, बोर्ड-निगमों, स्थानीय निकाय,
विश्वविद्यालयों व एनएचएम सहित सभी परियोजनाओं मे कार्यरत कर्मी भाग लेकर
आक्रोश का इजहार करेंगे। 1ये यूनियन शामिल : नगरपालिका कर्मचारी संघ, ऑल
हरियाणा पावर कॉरपोरेशन वर्कर यूनियन, पीडब्लयूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन,
रोडवेज वर्कर यूनियन, ऑल हरियाणा यूनिवर्सिटी गैर शिक्षक कर्मचारी फेडरेशन,
आइसीडीएस सुपरवाइजर्स वेलफेयर एसो., विद्यालय अध्यापक संघ, स्वास्थ्य
विभाग कर्मचारी कमेटी, मिनिस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन, वन विभाग मजदूर
यूनियन, हुडा वर्कर यूनियन-550, हुडा जनस्वास्थ्य विभाग कर्मचारी
महासंघ-1266, वीएलडीए एसो., आइटीआइ अनुदेशक कल्याण संघ, एनएचएम इंप्लाइज
एसो., पैक्स कर्मचारी महासंघ, चतुर्थ श्रेणी सरकारी कर्मचारी यूनियन आदि
यूनियनों के कर्मचारी भाग लेंगे।
कर्मियों की प्रमुख मांगें
- समान काम के लिए समान वेतन मिले। सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए
- पंजाब के समान वेतन देने के साथ ही सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय के आधार पर लागू किया जाए
- छठे वेतन आयोग की विसंगतियां दूर कर जनवरी 2006 से लाभ मिले
- आंगनबाड़ी, आशा व मिड-डे-मील कर्मियों को पक्का कर सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ दिए जाएं
- 26 हजार रुपये न्यनूतम वेतनमान, वास्तविक खर्च पर आधारित कैशलेस मेडिकल सुविधा मिले, रिक्त पदों पर स्थायी नियुक्ति। आरक्षित श्रेणियों के बैकलॉग को विशेष भर्ती अभियान, नवचयनित जेबीटी को ज्वाइन कराया जाए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.