.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Wednesday, 21 December 2016

विज्ञान व गणित शिक्षकों के सेमिनार बन रहे पढ़ाई में बाधा

गुरुग्राम : शिक्षा विभाग द्वारा 19 से 24 दिसंबर तक सभी विज्ञान व गणित शिक्षकों का सेमिनार कराए जाने के कारण स्कूलों मे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। अध्यापकों ने इसके विरोध में आवाज उठानी शुरू कर दी है। अध्यापकों के मुताबिक इस दौरान सेमिनार रखने से कक्षाओं में पढ़ाई बाधित है। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य सचिव सत्यनारायण यादव ने कहा कि वार्षिक परीक्षा नजदीक है। छात्रों को अध्यापकों की आवश्यकता है। स्कूलों में पहले ही अध्यापकों की कमी है। अंतिम महीने की वजह से अध्यापक अपनी छुट्टी भी ले रहे हैं। ऐसे में सभी 6वीं से आठवीं कक्षा में पढ़ाने वाले दो मुख्य विषयों के सभी अध्यापकों को स्कूलों से बाहर कर दिया है। जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। अब पांच दिन अध्यापक बाहर रहेंगे, फिर 25 दिसंबर से 8 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां हैं। फरवरी व मार्च में परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। अध्यापकों के मुताबिक यह समय सेमिनार का नहीं है। उन्होंने कहा कि संगठन सेमिनार के विरोध में नहीं है, लेकिन समय ठीक नहीं है। उनके अनुसार पहले भी संघ ने सुझाव दिया था कि सत्र के शुरू में ही शेड्यूल बने व इस प्रकार से सेमिनार हो कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो। अध्यापकों की अन्य मांगों को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव शिक्षा पीके दास के साथ 23 दिसंबर को होने वाली संघ की बैठक में यह बात उठाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.