सोनीपत : नियम-134 ए के तहत गरीब बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया में जुटे शिक्षा
विभाग की राह में सबसे बड़ी अड़चन निजी स्कूल बने हुए हैं। स्कूलों की ओर
से की जा रही मनमानी विभाग पर भारी पड़ रही है। स्कूलों ने अभी तक विभाग को
नियम-134 ए के तहत खाली सीटों की जानकारी नहीं भिजवाई है। हालांकि विभाग
की ओर से खाली सीटों की जानकारी उपलब्ध करवाए जाने की अंतिम तिथि 20 मार्च
निर्धारित की हुई है।
गौरतलब है कि जिले के निजी व सरकारी स्कूलों में विभिन्न कक्षाओं की
वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। साथ ही नर्सरी आदि में दाखिलों की
प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। नए सैशन शुरू होने के साथ ही नियम-134 ए के
तहत दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसकी तैयारियों में जुटे विभाग
की राह में सबसे बड़ी अड़चन निजी स्कूल ही बने हुए हैं। जिन द्वारा विभाग
को समय रहते स्कूल में नियम-134 ए के तहत खाली सीटों की जानकारी उपलब्ध
नहीं कराई गई है। हालांकि विभाग की ओर से सीटों की जानकारी उपलब्ध करवाने
की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की हुई है। लेकिन निजी स्कूलों द्वारा
अंतिम तिथि तक मामले को टाला जाना विभाग के लिए समस्या बनी हुई है।
इस बीच, राई बीईईओ सुरेंद्र मोर द्वारा सोमवार को कई निजी स्कूलों का
निरीक्षण किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों में खामियां पाई गई। निरीक्षण
में कई निजी स्कूलों द्वारा नियम-134 ए के तहत स्कूल में खाली सीटों की
जानकारी बोर्ड पर नहीं दर्शाए हुए पाया गया। वहीं, सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक
विद्यालय असावरपुर स्कूल प्रबंधक द्वारा बिना मान्यता के कक्षा एक से तीन
का स्कूल राई गांव में चलाते हुए पाया गया। इस पर बीईईओ राई की ओर से
संंबंधित स्कूल को नोटिस दिया गया।
डीईओ जल्द करेंगे स्कूल संचालकों के साथ बैठकइस बारे में जिला शिक्षा अधिकारी जिले सिंह ने बताया कि नियम-134 ए के तहत दाखिलों की प्रक्रिया को लेकर विभाग की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। निजी स्कूलों में खाली सीटों की जानकारी जमा कराने की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है। इसके लिए जल्द ही निजी स्कूलों के साथ बैठक की जाएगी। इसमें जल्द ही खाली सीटों की जानकारी उपलब्ध करवाने को कहा जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.