टोहाना : अतिथि अध्यापकों ने समान काम
समान वेतन की मांग की है। इस संबंध में हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ के बैनर
तले संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के नाम थाना शहरी
प्रभारी संदीप कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि अतिथि
अध्यापक पिछले 11 वर्षों से राजकीय विद्यालयों में अपना पसीना बहाकर देश का
भविष्य संवारने का काम कर रहे हैं लेकिन सरकार उन्हें आधा वेतन दे रही है
जबकि सुप्रीम कोर्ट ने भी समान काम समान वेतन के आदेश जारी किए हैं।
इससे
पूर्व किसान विश्राम गृह पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला
प्रधान मनोज बेनीवाल राज्य कमेटी सदस्य कृष्ण धारसूल ने आरोप लगाया कि
सरकार अपने वायदे से पीछे हट रही है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार अतिथि
अध्यापकों को नियमित नहीं करती तब तक समान काम समान वेतन दिया जाए तथा
शीघ्र नई पॉलिसी बनाकर उन्हें नियमित किया जाए।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.