भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सीसीइ एवं आंतरिक प्रायोगिक
परीक्षा के अंक 27 फरवरी से आनलाइन किए जाएंगे। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ.
जगबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को यहाँ बताया कि दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की
वार्षिक परीक्षा मार्च-2017 के लिए सतत एवं व्यापक मूल्यांकन के अंक,
आंतरिक स्तर पर आयोजित करवाई जाने वाले प्रायोगिक परीक्षा के अंक, सामान्य
ज्ञान एवं जीवन कौशल विषय की व पाठ्यतर क्रियाक्लाप के अंक व ग्रेडिंग बोर्ड की वेबसाइट पर 27 फरवरी से 15 मार्च तक अपलोड किये जा सकेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय अपने सेकेंडरी
एवं सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं के परीक्षार्थियों के सतत् एवं व्यापक
मूल्यांकन, आंतरिक प्रायोगिक विषयों के प्रायोगिक परीक्षा के अंकों,
सामान्य ज्ञान एवं जीवन कौशल व पाठ्यतर क्रियाक्लाप की ग्रे¨डग को
निर्धारित समय में अपलोड करना सुनिश्चित कर लें। यदि कोई विद्यालय
निर्धारित अवधि में अपने अंक ग्रेड अपलोड नहीं कर पाया तो ऐसे विद्यालयों
पर निर्धारित तिथि के पश्चात् 5000/- रुपये जुर्माना लिया जाएगा।
बोर्ड
अध्यक्ष ने आगे बताया कि जो विद्यालय उनके विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों
के आधार कार्ड नम्बर अब भी बोर्ड को नहीं भेज पाए हैं, उन्हें भी इसी दौरान
एक विशेष अवसर आधार कार्ड नम्बर अपलोड करने का दिया जाता है। यदि कोई
विद्यालय फिर भी आधार कार्ड नम्बर नहीं भेज पाया तो उनके परीक्षार्थियों का
परिणाम रोक लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.