यमुनानगर : जन शिक्षा अधिकार मंच और हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने योग शिविर पर
कड़ा एतराज जताया है। पदाधिकारियों का कहना कि योग शिविर बंद कर अध्यापकों
का प्रबंध किया जाए। मंच के प्रांतीय संयोजक जरनैल सांगवान, संघ के जिला
प्रधान सुरेन्द्र सैनी, सचिव जगपाल सिंह ने बताया कि 2100 से अधिक स्कूलों
में 18 फरवरी तक योग शिविर लगाए जाएंगे। छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा
मिले। इसके लिए अध्यापक जरूरी है। स्कूल के छात्र व अध्यापक कभी गीता
जयंति, कभी सरस्वती यात्रा में व्यस्त है जिनका कोई औचित्य नहीं। जिले में
611 सरकारी स्कूल है। इन सब में 1 लाख से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे
हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.