जींद : अतिथि अध्यापक अपनी मांगों को लेकर जल्द
ही एक बड़े आंदोलन की तैयारी में है। जींद में बुधवार को अतिथि अध्यापकों
ने एक बैठक कर सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल बजाने का निर्णय ले लिया है।
अपने आंदोलन के प्रथम चरण में अतिथि अध्यापक प्रदेश के सभी 90 विधायकों को
26 फरवरी को ज्ञापन सौपेंगे उसके बाद 2 मार्च को सभी जिला शिक्षा
अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
अतिथि अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने बताया कि यदि
सरकार ने इस दौरान अतिथि अध्यापकों की मांगों को पूरा नहीं किया तो मार्च
में बड़े आंदोलन का ऐलान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले गेस्ट टीचरों काे पहली कलम से नियमित करने का वादा किया था, लेकिन सरकार को बने हुए ढाई साल हो गये। इसके बावजूद आज तक अतिथि अध्यापकों की कोई सुध नहीं ली। प्रदेश प्रवक्ता अजय लौहान ने कहा कि ढाई साल के दौरान भाजपा सरकार ने नियमित करना तो दूर समान काम समान वेतन तक नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले गेस्ट टीचरों काे पहली कलम से नियमित करने का वादा किया था, लेकिन सरकार को बने हुए ढाई साल हो गये। इसके बावजूद आज तक अतिथि अध्यापकों की कोई सुध नहीं ली। प्रदेश प्रवक्ता अजय लौहान ने कहा कि ढाई साल के दौरान भाजपा सरकार ने नियमित करना तो दूर समान काम समान वेतन तक नहीं दिया।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.