.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Tuesday, 14 February 2017

रि-इंप्लाइमेंट पर कांग्रेस की राह चली भाजपा सरकार

** रिटायर्ड आइएएस हरदीप बने सेवा अधिकार आयोग के आयुक्त
** ढाई साल में सिर्फ 200 अपील, आयुक्त बन चुके पांच
चंडीगढ़ : हरियाणा में कांग्रेस राज में नौकरशाहों को रि-इंप्लाइमेंट पर अंगुली उठाने वाली भाजपा अब खुद उसी राह पर चल पड़ी है। अहम पदों पर एक के बाद एक पूर्व अफसरों को नियुक्त किया जा चुका है। इसी कड़ी में सोमवार को रिटायर्ड आइएएस अधिकारी हरदीप कुमार को हरियाणा सेवा अधिकार आयोग के आयुक्त पद की शपथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिलाई। इसके साथ ही आयोग में मुख्य आयुक्त सहित पांच आयुक्त हो गए हैं, जबकि ढाई साल में सिर्फ 200 अपील ही आयोग के पास आईं हैं। खास बात ये कि पांच सदस्यों वाले आयोग में अब तीन नौकरशाह हो गए हैं। हरदीप कुमार लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए थे।
इससे पहले रिटायर्ड आइएएस डॉ. दलीप सिंह को राज्य का चुनाव आयुक्त बनाया गया, जबकि पूर्व आइएएस राजीव शर्मा को हरियाणा स्वर्ण जयंती समारोह समिति की बागडोर सौंपी गई। ऐसे कई अफसर हैं, जिन्हें न केवल जिम्मेदारी दी जा रही है, बल्कि कैबिनेट की बैठकों में भी हर बार कई कर्मचारियों को रि-इंप्लाइमेंट की मंजूरी दी जा रही है। हरदीप कुमार को शपथ दिलाने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि सूचना के अधिकार की तरह सेवा के अधिकार के बारे में भी लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। हालांकि सेवा के अधिकार के लिए किसी अन्य व्यक्ति की सूचना नहीं ली जाती, बल्कि शिकायतकर्ता खुद ही अपने काम के लिए शिकायत करता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.