** पदोन्नत कर्मचारियों पर डिमोशन की तलवार, तीन बार होगी परीक्षा
चंडीगढ़ : प्रदेश के बोर्ड-निगमों, विश्वविद्यालयों और सरकारी महकमों में
तैनात नए क्लर्को औरस्टेनो टाइपिस्ट को कंप्यूटर में दक्षता हासिल करने के
लिए 30 अप्रैल तक का समय दिया गया है। कंप्यूटर एप्रीशिएशन व एप्लीकेशन में
राज्य पात्रता परीक्षा (एसईटीसी) पास न करने की सूरत में सीधे भर्ती
कर्मचारियों की नौकरी जाएगी तो चतुर्थ श्रेणी से पदोन्नत हुए कर्मचारियों
को पदावनत कर दिया जाएगा। परीक्षा पास करने तक इन कर्मचारियों को न तो
पदोन्नति मिलेगी और न ही सालाना वेतन में इजाफा होगा। जिन्होंने हारट्रोन
द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय परीक्षा पास नहीं की है, उनके लिए
फरवरी, मार्च और अप्रैल में तीन बार परीक्षा आयोजित की जाएगी। फेल होने पर
दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.