रोहतक : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से निकाली जाने वाली भर्तियों के
लिए आवेदन करते समय अब आपको अपनी जाति भी बतानी होगी। अगर जाति का जिक्र
नहीं किया तो आप आवेदन भी नहीं कर सकेंगे। कर्मचारी चयन आयोग के इस नए कॉलम
को हजारों परीक्षार्थी नहीं चाहकर भी भरने को विवश हैं। यह स्थिति तब है
जब प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल लोगों से अपने नाम के साथ गोत्र हटाने की
अपील कर चुके हैं।
गौरतलब है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न
विभागों में नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांग रखे हैं। इन नौकरियों के
लिए आवेदन करते हुए युवा जब कैटेगरी के कॉलम पर पहुंचता है तो प्रक्रिया पर
एकबारगी ब्रेक लग जाता है। इसकी वजह है कि कैटेगरी के साथ जाति का कॉलम
दिया गया। ऐसे में आवेदक जाति के आधार पर भेदभाव की आशंका जता रहे हैं।
उदाहरण के तौर पर अगर कोई उम्मीदवार सामान्य श्रेणी से है तो उसे पहले
सामान्य श्रेणी का कॉलम भरना होगा। इसके बाद सामान्य श्रेणी में किस जाति
से है यह भी बताना अनिवार्य किया गया है। अगर जाति का कॉलम खाली छोड़ दिया
तो आवेदन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाएगी ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.