सिरसा : साक्षर भारत मिशन के तहत निरक्षर से साक्षर हुए व्यक्तियों की
परीक्षा में धांधली नहीं चलेगी। निरक्षर से साक्षर हुए सभी व्यक्तियों को
आधार से लिंक किया जाएगा। इसके बाद ही वह साक्षरता परीक्षा में भाग ले
पाएंगे। साक्षर भारत मिशन के तहत 19 मार्च को परीक्षा होगी, जिसमें प्रदेश
में 3.27 लाख नवसाक्षरों को परीक्षा दिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें
कि साक्षर भारत मिशन के तहत निरक्षरता को खत्म करने के लिए अभियान चलाया
हुआ है।
साक्षर भारत मिशन के तहत गांवों में शिक्षा लोक केंद्र के अंदर
प्रेरकों द्वारा निरक्षरों को साक्षर करने का कार्य किया जा रहा है। इन
व्यक्तियों की मार्च व अगस्त माह में परीक्षा आयोजित की जाती है। पहले एक
ही निरक्षर को कई बार परीक्षा में बैठाकर लक्ष्य पूरा दिखा दिया जाता है,
लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
परीक्षा में शामिल साक्षर व्यक्तियों को आधार
से लिंक किया जाएगा। इससे बार बार परीक्षा देने वाले व्यक्तियों पर रोक
लगेगी। वहीं जिन व्यक्तियों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, उनके आधार कार्ड
बनवाने की जिम्मेवारी प्रेरकों की होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.