नई दिल्ली : मेडिकल दाखिलों के लिए 7 मई को होने वाली नेशनल एलिजिबलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) 2017 परीक्षा में पिछले तीन अटेंप्ट पर छूट दे दी गई है। अब नीट की एकल परीक्षा को पहला अटेंप्ट माना जाएगा। बशर्ते परीक्षार्थी की उम्र 25 साल से ज्यादा हो। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक और नीट के निदेशक केके चौधरी बताते हैं कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह छूट दी है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो छात्र एआईपीएमटी और नीट की पूर्व परीक्षाओं में शामिल हो चुके थे और तीन अटेंप्ट दे चुके थे। लेकिन उनकी उम्र अभी 21 या 22 साल है। ऐसे छात्र अब 25 की उम्र तक तीन बार बैठ सकेंगे। 2017 की नीट को पहली परीक्षा माना जाएगा। शेष| पेज 11 पर
इसबार की परीक्षा इसलिए अहम :
केके चौधरी बताते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार अब मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट यानि एमबीबीएस और बीडीएस की एकल परीक्षा होगी। कोई भी कॉलेज अलग से परीक्षा नहीं कराएगा। नीट की एकल परीक्षा के लिए 80 शहरों में करीब 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की उम्र अधिकतम 25 वर्ष है, जबकि आरक्षित श्रेणी को 5 वर्ष की छूट है। सभी श्रेणी के छात्र अधिकतम 3 बार ही नीट दे सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख एक मार्च है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के लिए सॉफ्टवेयर में भी सुधार कर दिया गया है।
|
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.