बिलासपुर : हाल ही में हुए हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट-2013 में लेवल-वन की परीक्षा में पूछे गए प्रश्न में गलती पाई गई है। गलत प्रश्न होने के कारण काफी परीक्षार्थियों ने इस प्रश्न को छोड़ दिया या फिर गलत उत्तर दे दिया। परीक्षार्थियों ने बोर्ड से इस गलत पूछे गए प्रश्न के लिए एक अंक ग्रेस का देने की मांग की है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से 26 जून को ली गई प्राइमरी टीचर की पात्रता परीक्षा में गणित भाग चार में प्रश्न संख्या 104 गलत तरीके से पूछा गया।
परीक्षार्थी पूनम, लक्की, विनोद, रजत व स्नेहलता का कहना है कि यह प्रश्न घनमूल का था। इसके हिसाब से घनमूल का अंक चिह्न के अंदर दिया जाना चाहिए था। लेकिन प्रश्न के अनुसार घन को चिह्न से बाहर रखा था। इस कारण यह प्रश्न वर्गमूल का बनता दिखाई दिया। अधिकतर परीक्षार्थियों ने प्रश्न के अनुसार उसका वर्गमूल निकालकर तीन से गुणा कर दिया। घनमूल के प्रश्न के अनुसार इसका उत्तर सही बनता था, लेकिन परीक्षार्थियों ने प्रश्न के अनुसार इसको वर्गमूल के हिसाब हल किया है। इस प्रश्न में मान न पूछकर घनमूल निकालना पूछना चाहिए था। स्टूडेंट्स का कहना है कि प्रश्न ही पूरी गलत था। जिस कारण उनका उत्तर गलत कर दिया जाएगा। इस प्रश्न के लिए बोर्ड की ओर से सभी परीक्षार्थियों को एक अंक अनुकंपा का दिया जाना चाहिए। उन्होंने बोर्ड सचिव को पत्र भेजकर भूल सुधारने व परीक्षार्थियों को ग्रेस देने की मांग की है।..DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.