** पुलिस को मामले में दो और लोगों की अभी भी तलाश
नेट परीक्षा के दौरान केंद्र अधीक्षक पर हमले के चारों आरोपियों को रिमांड उपरांत पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें आगामी कार्रवाई तक ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस मामला पेपर लीक का ही है। इसके पीछे एक गिरोह का हाथ हो सकता है। पूछताछ में दोनों शिक्षकों समेत चारों आरोपियों ने कुछ नामों का खुलासा किया है। लिहाजा पुलिस अब उन लोगों की तलाश में रेड कर रही है। पुलिस ने केंद्र अधीक्षक पर हमले के मामले में दो शिक्षकों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया था। चारों को पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर लिया गया।
बता दें कि रविवार को कुरुक्षेत्र में नेट की परीक्षा थी। इसके लिए सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। केंद्र अधीक्षक डॉ. आनंद ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद उन्होंने एक युवक को वहां कैमरा लिए हुए देखा। इस युवक को जब उन्होंने पकड़ा, तो उसने उन पर हमला बोल दिया। शोर शराबा सुनकर वहां तैनात पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को दबोच लिया। बाद में पता चला कि धमेंद्र नामक उक्त युवक आउटसाइडर है। आरोप है कि परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में उसका साथ सतबीर व कुलबीर सिंह नामक दो शिक्षकों और देवीचंद नामक एक कर्मचारी ने दिया। ..DB
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.