चंडीगढ़ : प्रदेश भर में मांगों को लेकर आंदोलनरत मास्टरों को शिक्षा विभाग ने नववर्ष का तोहफा दिया है। प्रवक्ता बनने की राह ताक रहे मास्टरों की पदोन्नति सूची विभाग एक महीने में जारी कर देगा।पदोन्नति के लिए विभाग ने अध्यापन विषय की शर्त को हटा दिया है। स्नातक स्तर पर पढ़े गए विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल कर चुके मास्टर भी अब प्रवक्ता बन सकेंगे। शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने वीरवार को हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री भुक्कल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हाई स्कूल के मुख्याध्यापकों की पदोन्नति के लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी कर एक महीने के अंदर सूची जारी की जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मिडल स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडीओ पावर व कार्य शक्तियां प्रदान करने का कार्य भी इस महीने के अंत तक सुनिश्चित करें। समस्याओं की सुनवाई के लिए मुख्यालय स्तर पर अधिकारी अधिकृत किया जाएगा।ताकि उन पर समयानुसार आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
अध्यापक विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सहयोग करें ताकि युवा पीढ़ी का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जा सके। विभाग ने 5548 मास्टरों को मिडिल हेडमास्टर के पद पर पदोन्नति दे दी है। मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक ने बताया कि शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता सकारात्मक रही है। शिक्षा मंत्री ने मास्टरों की तरह ही मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की एसीपी का सरलीकरण भी जिला स्तर पर ही करने के निर्देश दिए हैं। dj
अध्यापक विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने में सहयोग करें ताकि युवा पीढ़ी का उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित किया जा सके। विभाग ने 5548 मास्टरों को मिडिल हेडमास्टर के पद पर पदोन्नति दे दी है। मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष रमेश मलिक ने बताया कि शिक्षा मंत्री के साथ वार्ता सकारात्मक रही है। शिक्षा मंत्री ने मास्टरों की तरह ही मौलिक स्कूल मुख्याध्यापकों की एसीपी का सरलीकरण भी जिला स्तर पर ही करने के निर्देश दिए हैं। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.