.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Friday, 28 February 2014

12वीं की परीक्षा कल से, विद्यार्थियों के लिए हेल्पलाइन

** सीबीएसई एग्जाम : हर स्कूल को अलग अलग भेजेगा पेपर 
** विद्यार्थियों को ऑनलाइन भेजे गए है रोल नंबर, स्कूल प्रिंसिपल को रोल नंबर के प्रिंट पर हस्ताक्षर करने के दिए गए हैं निर्देश
परीक्षा में विद्यार्थियों संग इस बार संचालकों को भी राहत मिलेगी। विद्यार्थियों के लिए जहां अबकी बार काउंसलर का इंतजाम किया गया है तो वहीं स्कूल संचालक भी फ्री रहेंगे कि पेपर आउट हो सकता है। कम से कम दसवीं की परीक्षा में तो ऐसा होगा नहीं। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होगी जबकि दसवीं की परीक्षाओं का सिलसिला 10 मार्च के बाद। 
सीबीएसई की ओर से हर स्कूल को कक्षा दसवीं के लिए अलग अलग पेपर भेजे जाने का फैसला हुआ है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि दसवीं में अब बोर्ड नहीं है। स्कूल भले ही परीक्षा अपने स्तर पर खुद आयोजित करते थे, लेकिन डेट सीट अलग अलग होने के बाद भी अक्सर प्रश्न पत्र वही आ जाता था। जिस कारण पेपर आउट जैसी स्थिति बन जाती थी। अब परीक्षा से पूर्व स्कूल प्रिंसिपल के पास सीडी एवं इमेल पर प्रश्न पत्र बैंक पहुंच जाएगा। 
परीक्षा संचालन को लेकर तैयारियां अभी शुरू कर दी गई है। बोर्डकी ओर से विद्यार्थियों को सीबीएसई की ओर से एडमिट कार्ड इस बार ऑनलाइन ही मिलेंगे। वहीं स्कूल प्रिंसिपल को रोल नंबर के प्रिंट पर हस्ताक्षर करने होंगे। 
विद्यार्थियों के लिए शुरू होगी हेल्पलाइन, नंबर जारी : 
सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर हेल्पलाइन शुरू की है। विद्यार्थी 1800118004 नंबर डायल कर परीक्षा से संबंधित अपनी परेशानी दूर कर सकते हैं। हेल्पलाइन पर विद्यार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए 59 प्रिंसिपल व एक्सपर्ट विशषज्ञों की ड्यूटी लगाईगईहै। यह हेल्पलाइन नंबर 17 अप्रैल तक चलेगी।                                                                                dbsnpt



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.