कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में वर्ष 2011 में अंक बढ़ाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भी एक मामले में अंबाला के बीए फाइनल के एक छात्र को बिना अंक बढ़ाए पास करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार इस छात्र के पुनमरूल्यांकन में अंक बढ़े ही नहीं थे, वहीं इस मामले की भनक लगते ही कुवि अधिकारी भी सचेत हो गए हैं और आनन-फानन में छात्र से अंकतालिका मंगाई गई है। मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है व अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
पिछले एक वर्ष से कुवि से वर्ष 2011 में की गई बीए फाइनल में काफी सारी अनियमितताएं सामने आ रही हैं। इस ताजे मामले में भी कुवि से अंबाला के छात्र ने बीए फाइनल की थी, लेकिन छात्र की एक पेपर में रि-अपीयर आ गई थी। इसके बाद छात्र ने पुनमरूल्यांकन के लिए आवेदन किया, जिसमें उसके अंक तो नहीं बढ़े, लेकिन उसे पास की अंकतालिका जारी कर दी गई। इसके कई सालों बाद दो-तीन दिन पहले यह छात्र अपनी डिग्री लेने के लिए आया था। इसके बाद जब रिकार्ड देखा गया तो उसमें पाया कि छात्र के रोल नंबर के सामने नो चेंज लिखा गया है। जबकि छात्र को पास होने के लिए 17 अंकों की आवश्यकता थी। इसके बाद 17 अंकों को बढ़ाकर छात्र को पास कर उसे अंकतालिका जारी कर दी गई।
ऐसे में कर्मचारियों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। अधिकारियों ने आनन-फानन में न तो इसकी जांच की गई और न ही और कार्रवाई। अधिकारियों ने छात्र से अंकतालिका मंगाई और उसे कैंसल कर दिया। ऐसे में मामले की भनक कई अन्य कर्मचारियों को लग गई, लेकिन कोई भी अधिकारी इस मामले में बोलने का तैयार नहीं है। कुवि परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि उन्होंने इस मामले की डिटेल मांगी है। मिलते ही इसकी जांच शुरू कर दी जाएगी और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.