हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचबीएसई) द्वारा संचालित सेकंडरी और हायर सेकंडरी के सेकंड सेमेस्टर की बोर्ड परीक्षा मार्च में होने वाली है। इसमें महज कुछ दिन रह गए हैं लेकिन अभी तक बोर्ड की ओर से परीक्षा के टाइम टेबल की घोषणा नहीं की गई है, जिसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी दुविधा में हैं। हालांकि, अधिकारी यह मानकर चल रहे हैं कि बोर्ड परीक्षा 7 मार्च से शुरू हो सकती है, लेकिन बोर्ड से अभी तक इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। वहीं दूसरी ओर सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में बैठने वाले सेकंडरी और हायर सेकंडरी के स्टूडेंट भी खासे परेशान हैं। वैसे बोर्ड परीक्षा शुरू होने के एक माह पहले परीक्षा की डेट घोषित कर दी जाती है, लेकिन हरियाणा बोर्ड आफ स्कूल एजुकेशन द्वारा अभी तक न तो टाइम टेबल घोषित किया गया है और न ही सेंटरों की सूची ही सार्वजनिक की गई है। ऐसे में स्थानीय शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने परीक्षा की तैयारी को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।
हालांकि, अपने स्तर से अधिकारी परीक्षा को पारदर्शी बनाने और शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जुट गए हैं। गुडग़ांव में बोर्ड परीक्षा को लेकर कितने परीक्षा केंद्र (सेंटर) बनाए गए हैं इसकी सूची भी अभी तक बोर्ड की ओर से उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। सूत्रों के अनुसार 4-5 मार्च तक सूची उपलब्ध हो जाएगी। इन बड़ी परेशानियों के बाद भी बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने व्यापक रणनीति बनानी शुरू कर दी है।
"हरियाणा बोर्ड और स्कूल एजुकेशन द्वारा अभी तक सेटरों की सूची जारी नहीं की गई है। बोर्ड परीक्षा सात मार्च से शुरू हो सकती है। परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं। बोर्ड परीक्षा को शुचितापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। सेकंडरी और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा में स्टूडेंट्स को किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। बोर्ड परीक्षा को पारदर्शी बनाए जाने के लिए कमेटियां बनायी जायेंगी।"--दिनेश कुमार, अधीक्षक डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिस dbgrgon
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.