
रोहतक : एमडीयू में सत्र 2013-14 के लिए एमएड (नियमित) पाठ्यक्रम में रिक्त सीटों पर प्रवेश काउंसलिंग 28 फरवरी को होगी। विवि की डीन, कॉलेज डेवलपमेंट काउंसिल प्रो. इंदिरा ढुल ने बताया कि डीडीई कांफ्रेंस हॉल में सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक सभी वर्गों के रैंक 1 से 450 तक की काउंसिलिंग होगी। दोपहरकालीन सत्र में दोपहर 2.30 बजे रैंक 451 एवं उससे आगे की काउंसिलिंग होगी। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.