हरियाणा स्कूल लेक्चरर्ज एसोसिएशन (हसला) के पूर्व राज्य प्रधान अनिल यादव ने कहा कि शिक्षा आयुक्त सुरीना राजन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के निदेशक चन्द्रशेखर, सहायक निदेशक सुमेधा कटारिया तथा संयुक्त निदेशक गीता भारती की उपस्थिति में संगठन की पहली बैठक में पात्र स्कूल प्राध्यापकों को कॉलेज कैडर पदोन्नति हेतु 10 फीसदी कोटा देने तथा स्कूल उपप्राचार्य पद केवल वरिष्ठ प्राध्यापकों के लिए सृजित करने के पक्ष को अधिकारियों ने स्वीकार कर लिया है।
रविवार को अधिकारियों के साथ हुई बैठक की जानकारी देते हुए अनिल यादव ने बताया कि संगठन की लंबित मांगों को पूरा किये जाने से प्रदेश के शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक सुधार होगा तथा स्कूल प्राध्यापकों को अपना खोया स्वाभिमान मिलेगा। शिक्षा आयुक्त श्रीमती सुरीना राजन की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के निदेशक चन्द्रशेखर, सहायक निदेशक सुमेधा कटारिया तथा संयुक्त निदेशक गीता भारती की उपस्थिति में संगठन की पहली बैठक में संगठन की सभी लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई जिनमें वेतन विसंगति, पदोन्नति अनुपात, पदनाम प्रकरण, उपप्राचार्य पद से जुड़े मुद्दे उल्लेखनीय थे। बैठकों में हसला के वर्तमान राज्य प्रधान दयानंद दलाल, पूर्व प्रधान अनिल यादव, किताब सिंह मोर, वर्तमान महासचिव डा. रविन्द्र सिंह, पूर्वमहासचिव डॉ. जोगेंद्र बेनीवाल, रोहतक जिला प्रधान बलजीत सिंह, झज्जर जिला प्रधान कप्तान सिंह, रोहतक से डॉ. यशपाल, पवन सिंह मोर व फरीदाबाद से डॉ. भारद्वाज के अलावा कोई अन्य प्रतिनिधि प्रदेशभर से मौजूद नहीं था। dbrwd
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.