** गेस्ट अध्यापकों की बर्खास्तगी का विरोध जताया
चंडीगढ़। हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 26 फरवरी को मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बातचीत में कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं हुआ तो 28 फरवरी को प्रदेश के सभी जिलों/ब्लॉकों में प्रदर्शन किए जाएंगे। इसी दिन प्रदेशव्यापी आंदोलन का ऐलान होगा।
कमेटी ने यह भी चेतावनी दी है कि जैसे पहले मुख्य सचिव के साथ होने वाली 15 जनवरी की बैठक को 18 फरवरी के लिए बढ़ाया गया। इसी प्रकार 26 फरवरी की बैठक को भी आगे बढ़ाया जा सकता है। जिसे कर्मचारी सहन नहीं करेंगे।
यह निर्णय हरियाणा कर्मचारी तालमेल कमेटी की बैठक में लिया गया। कमेटी के सदस्य धर्मबीर फौगाट, राजसिंह दहिया, सुभाष लांबा और अमर सिंह यादव ने बताया कि 21 से 23 जनवरी 2014 को आयोजित राज्यव्यापी हड़ताल के बाद 24 जनवरी और 18 फरवरी को मुख्य सचिव हरियाणा सरकार के साथ दो बार बातचीत हुई है, लेकिन कमेटी को लगता है कि सरकार मांगों पर ठोस कार्रवाई अमल में लाने की बजाय समय व्यतीत कर रही है, ताकि आचार संहिता लागू हो जाए और कुछ न करना पड़े। विधानसभा सत्र के बीच 26 फरवरी को सीएम के साथ बैठक हो पाएगी, यह भी पक्का नहीं है। तालमेल कमेटी ने आंदोलनरत 10 गेस्ट टीचरों को बर्खास्त करने पर विरोध जताया है। au
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.