हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षा मंत्री से विज्ञान अध्यापकों के प्रमोशन में सब्जेक्ट कंडीशन हटाने की मांग की है। संघ के जिला उप प्रधान रोमियो शर्मा ने बताया कि टीजीटी से पीजीटी पदोन्नति में जो सब्जेक्ट कंडीशन रूल 2012 के तहत लगाई हुई है उसे तुरंत हटाया जाये।
सरकार की इस शर्त से 80 प्रतिशत से ज्यादा विज्ञान अध्यापक प्रभावित हुए हैं, जबकि दूसरे विषयों के अध्यापक पदोन्नति के केस चंडीगढ़ कार्यालय में भेज रहे हैं, वहीं पूरे हरियाणा के विज्ञान तथा गणित अध्यापक अन्य विषयों में मास्टर डिग्री होते हुए भी पदोन्नति का केस नहीं भेज सकते। एसोसिएशन ने इस मुद्दे पर प्रदेशभर में अध्यापकों से मिलकर इस कंडीशन को हटाने का संकल्प लिया है।
शिक्षा मंत्री को विज्ञान अध्यापकों व गणित अध्यापकों की परेशानी को समझना चाहिए क्योंकि कला संकाय के अध्यापक पत्रचार द्वारा अपनी मास्टर डिग्री को हासिल कर सकते हैं, लेकिन विज्ञान अध्यापक को चाहते हुए भी कला संकाय में ही मास्टर डिग्री करनी पड़ती है। अगर पदोन्नति में ये सब्जेक्ट कंडीशन न हटाई गई तो संघर्ष का बिगुल बजा दिया जाएगा। djymnr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.