.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

Saturday, 22 February 2014

47 बीईओ को बनाया उप जिला शिक्षा अधिकारी

स्कूली शिक्षा विभाग ने उप जिला शिक्षा अधिकारी के रिक्त पदों पर नई नियुक्तियां की हैं। 47 डिप्टी डीईओ लगाए गए हैं। बीईओ के पद पर सालों से तैनात शिक्षा महकमे के अधिकारियों को पदोन्नति मिली है।
विद्यालय शिक्षा निदेशालय से शुक्रवार को एचईएस-2 कैडर में अधिकारियों को पदोन्नति दी गई। मुकेश कुमार को डिप्टी डीईओ नारनौल, सुशीला कुमारी को डीपीसी कम डिप्टी डीईओ भिवानी, कृष्ण सिहाग को डिप्टी डीईओ फतेहाबाद, सुशीला को डीपीसी कम डिप्टी डीईओ जींद, निर्मल रानी को डिप्टी डीईओ करनाल, उषा रानी को डिप्टी डीईओ सिरसा तथा भीम सेन को डिप्टी डीईओ रोहतक लगाया गया। चंद्रपाल दलाल को डिप्टी डीईओ झज्जर, बलदेव राज को डिप्टी डीईओ भिवानी, जीएसएसएस मुजेसर के प्रधानाचार्य मंजीत सिंह को डिप्टी डीईओ फरीदाबाद, भूप सिंह व जिले सिंह कालिया को डिप्टी डीईओ नारनौल तथा बृजेश कुमार को डिप्टी डीईओ रेवाड़ी लगाया गया।
पदोन्नति सूची में रामानंद यादव को डिप्टी डीईओ रेवाड़ी, हरविदंर कौर को डिप्टी डीईओ पानीपत, महिपाल पिलानिया को डिप्टी डीईओ भिवानी, मोहन लाल वर्मा को डिप्टी डीईओ करनाल, विरेंद्र सिंह को डीपीसी कम डिप्टी डीईओ झज्जर, देवेंद्र सिंह को डिप्टी डीईओ गुड़गांव, शशि कांता को डिप्टी डीईओ झज्जर, परमजीत कौर को डिप्टी डीईओ गुड़गांव, अरुण आसरी को डिप्टी डीईओ कुरुक्षेत्र, सुमन मुंजाल को डिप्टी डीईओ अंबाला व इसराना की बीईओ सुमित्र वर्मा को डिप्टी डीईओ रोहतक नियुक्त किया गया। सुनीता पंवार को डिप्टी डीईओ रोहतक, ओम प्रकाश को डिप्टी डीईओ हिसार, रविंद्र कुमार को डिप्टी डीईओ अंबाला व रूप कुमारी को सहायक निदेशक (प्रशासन) डीजीईई लगाया गया। रमेशचंद्र को डिप्टी डीईओ मेवात, हरिपाल सिंह को डिप्टी डीईओ सोनीपत, अजीत सिंह को डिप्टी डीईओ यमुनानगर, सुरेंद्र कुमार को डिप्टी डीईओ सिरसा, देवेंद्र सिंह को डिप्टी डीईओ हिसार, उर्मिला बांगर को डिप्टी डीईओ पंचकूला, नमिता को डिप्टी डीईओ कुरुक्षेत्र, दिलजीत सिंह को डिप्टी डीईओ सोनीपत, देलचंद को डीपीसी कम डिप्टी डीईओ फरीदाबाद, ईश्वर सिंह को डिप्टी डीईओ कुरुक्षेत्र और इंदिरा बेनीवाल व निरुपमा कृष्ण को यूटी प्रशासन में डिप्टी नियुक्त किया गया। 1शिक्षा निदेशालय से जारी सूची में सतनाम सिंह को डिप्टी डीईओ कैथल, बलवान सिंह को डिप्टी डीईओ जींद, अतर सिंह सांगवान को डिप्टी डीईओ पानीपत, मुकेश कुमार को डीपीसी कम डिप्टी डीईओ गुड़गांव, देविंदर सिंह को डिप्टी डीईओ हिसार, शमशेर सिंह को डिप्टी डीईओ कैथल तथा उर्मिला को डिप्टी डीईओ पंचकूला लगाया गया।                                                                  djpnpt

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.