भविष्य निधि (पीएफ) पर ज्यादा ब्याज मिलने की आस चालू वित्त वर्ष में पूरी हो सकती है। दरअसल, सरकार कर्मचारी भविष्य निधि (पीएफ) पर मिलने वाले ब्याज को 0.25 फीसदी बढ़ाने पर विचार कर रही है। कुल मिलाकर इस चुनावी साल में कर्मचारियों पर भी थोड़ी मेहरबानी होने की उम्मीद की जा सकती है।
श्रम व रोजगार राज्यमंत्री के. सुरेश ने बुधवार को राज्यसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (सीबीटी) ने अपनी बैठक में वित्त वर्ष 2013-14 के लिए पीएफ पर 8.75 फीसदी ब्याज देने की सिफारिश की है। पिछले वित्त वर्ष में पीएफ पर दिए गए ब्याज (8.50 फीसदी) से यह 0.25 फीसदी ज्यादा है।
पीएफ ट्रस्टों को कर छूट पर विचार जल्द
देश के करीब 70 निजी प्रोविडेंट फंड ट्रस्टों से जुड़े कर्मचारियों को नियमित रूप से कर छूट का लाभ देने पर विचार करने के लिए रिटायरमेंट फंड बॉडी ईपीएफओ ने मार्च के पहले हफ्ते में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक बुलाई है।
गौरतलब है कि वित्त मंत्री ने ईपीएफओ से रेगुलर टैक्स छूट हासिल करने के लिए निजी ट्रस्टों के मामले में समय-सीमा 31 मार्च से आगे नहीं बढ़ाई है। इसे देखते हुए ईपीएफओ को यह बैठक बुलानी पड़ी है। चिदंबरम ने वर्ष 2006 में इन ट्रस्टों के लिए यह अनिवार्य कर दिया था कि वे 31 मार्च तक, 2007 तक टैक्स छूट का सर्टिफिकेट हासिल करें। बाद में यह समय-सीमा बढ़ा दी गई और अब यह 31 मार्च, 2013 को समाप्त होने वाली है।
ईपीएफओ के केंद्रीय आयुक्त के.के. जालान ने कहा, ‘हमने निजी पीएफ ट्रस्टों को नियमित छूट देन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। हमने इसके लिए अगले महीने के पहले हफ्ते में उच्चाधिकार प्राप्त समिति की एक बैठक बुलाई है।’ निजी कंपनियों के कर्मचारियों के पीएफ के प्रबंधन के लिए देश में कई निजी पीएफ ट्रस्ट कार्यरत हैं। इन ट्रस्ट से जुड़े कर्मचारियों को भी ईपीएफओ से जुड़े लोगों की तरह ही इनकम टैक्स छूट और अन्य सुविधाएं दी जाती हैं। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.