मेवात में प्राथमिक अध्यापकों को जल्द नियमित किया जाएगा। इसके साथ ही उनकी अलग से वरिष्ठता सूची भी बनाई जाएगी। उक्त जानकारी मेवात के जिला शिक्षा अधिकारी दिनेश शास्त्री ने फिरोजपुर झिरका के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अध्यापकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को जल्द मुख्य शिक्षक पद पर पदोन्नत कर सूची जारी कर दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी के इस कदम का अध्यापक यूनियन ने स्वागत किया है। हरियाणा प्राथमिक अध्यापक संघ-959 के जिला महासचिव नाजिम आजाद ने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी और जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी का यह सराहनीय कदम है। इससे अध्यापकों को काफी लाभ होगा। अध्यापक संघ के जिला प्रधान नौशाद अली व कहर सिंह ने भी जिला शिक्षा अधिकारी के प्रयासों की सराहना की है। जिला शिक्षा अधिकारी ने अध्यापक यूनियनों के नेताओं से बातचीत में कहा कि अध्यापक संघ शिक्षा के स्तर को ऊपर लाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि अध्यापकों का कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बाकी बचे कार्यों को खुला दरबार लगाकर पूरा किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि 20, 21 व 22 फरवरी को अध्यापकों की वार्षिक कार्यक्षमता रिपोर्ट के फार्म भरे जाने हैं, उक्त कार्य को समय पर करें जिससे आगे समय पर रिपोर्ट भेजी जा सके। dbफिरोजपुर झिरका
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.