अध्यापक संघ ने लड़कों व लड़कियों के प्राथमिक विद्यालयों का विलय करके अध्यापकों के पद घटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। पदोन्नति में अप्रैल 2012 के नए सेवा नियमों की आड़ में हजारों अध्यापकों को पदोन्नति से वंचित करने की सरकार की शिक्षा व शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ सैंकड़ों अध्यापकों ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रदर्शन का नेतृत्व सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान सुरेंद्र सैनी ने किया। प्रदर्शन के बाद अध्यापकों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला उपायुक्त को सौंपा। अध्यापक संघ के राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान गजे सिंह भ्याण ने कहा कि यदि समय रहते शिक्षा व शिक्षक विरोधी नियमों में संशोधन नहीं किया तो अध्यापक संघ आंदोलन करने को मजबूर होगा। dbhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.