.

.

Breaking News

News Update:

How To Create a Website

*** Supreme Court Dismissed SLP of 719 Guest Teachers of Haryana *** यूजीसी नहीं सीबीएसई आयोजित कराएगी नेट *** नौकरी या दाखिला, सत्यापित प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं *** डीडी पावर के लिए हाईकोर्ट पहुंचे मिडिल हेडमास्टर *** बच्चों को फेल न करने की पॉलिसी सही नहीं : शिक्षा मंत्री ***

Thursday, 27 February 2014

बोर्ड ने ऑनलाइन किए परीक्षा प्रवेश पत्र



हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने मार्च में होने वाली दसवीं व बारहवीं परीक्षा के लिए द्वितीय सेमेस्टर, प्रथम सेमेस्टर, नियमित और रिअपीयर विद्यार्थियों के परीक्षा प्रवेश पत्र वेबसाइट जारी कर दिए हैं। विद्यार्थी प्रवेश पत्र 27 फरवरी से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से अनुक्रमांक या प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

अपलोड करें अंक :
परीक्षार्थियों का सामान्य ज्ञान एवं जीवन कौशल व स्पोर्टस की ग्रेडिंग व द्वितीय सेमेस्टर के सीसीई के अंक व प्रायोगिक परीक्षा अंक 27 फरवरी से 10 मार्च तक अवश्य आनलाईन अपलोड कर लें। 
वरना भरना पड़ेगा जुर्माना : 
सीसीई, प्रायोगिक परीक्षा के अंक व स्पोर्टस ग्रेडिंग 10 मार्च तक अपलोड न करने पर इनकी स्वीकृति के लिए जुर्माना, देरी शुल्क देय होगा। जो कि प्रति परीक्षार्थी 500 रुपये, अधिकतम एक विद्यालय के स्तर पर पांच हजार रुपये देय है। 
दस्तावेज जमा करवाएं : 
दसवीं-बारहवीं परीक्षा अक्टूबर-2013 के जिन विद्यालय के परीक्षार्थियों का परिणाम एनरोलमेन्ट नम्बर उपलब्ध न होने, डुप्लीकेट एनरोलमेन्ट लगने या अन्य किसी कारण से आरएलई, आरएलडी है तो वे तुरन्त आवश्यक दस्तावेज कार्यालय में उपलब्ध करवाएं।                                          djhsr

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.