** सही जानकारी तुरंत देने के निर्देश, डीईईओ को फोन ऑन रखने के लिए कहा
विधानसभा सत्र के चलते शिक्षा विभाग ने सभी कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। यही नहीं सिर्फ कार्यदिवस पर ही नहीं, बल्कि अवकाश के दिन भी कार्यालय में मौजूद रहने को कहा गया है। साथ अधिकारियों को साफतौर पर यह निर्देश भी दिए गए हैं कि सही जानकारी तुरंत उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा उन्हें अपना मोबाइल फोन हर समय ऑन रखने को भी कहा गया है।
अधिकारियों की कमी
उधर, विभाग ने अधिकारियों की कमियों के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्यालय द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान महत्वपूर्ण सूचनाएं मांगी जाती है, तो वे सूचनाएं तत्परता से उपलब्ध नहीं कराई और कई बार तो सूचनाएं सही ही नहीं होती। इस वजह से उन सूचनाओं को विधानसभा में ठीक ढंग से रखने में दिक्कत होती है, जिससे विभाग की प्रतिष्ठा पर भी सवाल खड़े होते हैं। निदेशक ने सभी डीईईओ को यह निर्देश देते हुए कहा कि मांगी गई सूचना सही हो व उसे समय पर उपलब्ध कराया जाए।
दौरे पर न जाएं अफसर
मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी 19 फरवरी से अवकाश या दौरे न जाएं। कार्य को सुचारू ढंग से चलाने के लिए कार्यालय में कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। कोई भी कर्मचारी या अधिकारी बिना पूर्व स्वीकृति के दौरे या अवकाश पर न जाए। अवकाश भी उसी स्थिति में स्वीकृत किया जाए, जब अति आवश्यक हो। इसके अलावा विभाग के आदेशों के मुताबिक कार्यालय के फोन पर एक जिम्मेदार कर्मचारी या अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाए, तो इस फोन पर सुबह 8 से शाम 8 बजे तक उपस्थित रहे। विभाग ने यह खासतौर पर कहा कि फोन पर किसी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की ड्यूटी न लगाई जाए। dbhsr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.