सिरसा : सरकारी स्कूलों में बेहतर ढांचागत सुविधाएं और स्टाफ के बावजूद लगातार नीचे की ओर जा रहे परिणाम को देखते हुए अब ‘मुख्यमंत्री शिक्षा-दीक्षा योजना’ शुरू की जा रही है। स्कूलों में दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए चलाई जाने वाली नई योजना आगामी एक अप्रैल से प्रदेशभर में लागू हो जाएगी। शिक्षा विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से सर्वे कराया गया जिसमें पता लगाया गया कि आखिर सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता निम्न स्तर पर क्यों जा रही है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने नई योजना चलाने का प्लान बनाया। अब शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए आगामी एक अप्रैल से ‘मुख्यमंत्री शिक्षा-दीक्षा योजना’ शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसके तहत शुरुआती तौर पर प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, उप जिला शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें उन्हें बताया जाएगा कि बेहतर शिक्षा कैसे प्रदान की जाए।
प्रत्येक वर्ष होगी परीक्षा
योजना के तहत इस वर्ष अप्रैल माह में तीसरी और पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों की गुणवत्ता जांच के लिए परीक्षा ली जाएगी। इससे स्पष्ट होगा कि विद्यार्थी पढ़ाई के मामले में किस स्तर पर हैं। आगामी वर्ष से प्रत्येक फरवरी माह में यह परीक्षा होगी। हालांकि इस वर्ष इस योजना के तहत तीसरी, पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। dj
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.