हरियाणा राजकीय कम्प्यूटर लैब सहायक संघ की कर्मपाल जींद की अध्यक्षता में रोहतक के मानसरोवर पार्क में बैठक हुई। मुख्यवक्ता विक्रांत कश्यप ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कम्प्यूटर लैब सहायकों को पिछले 24 महीनों से वेतन नहीं मिल रहा है।
वेतन की मांग को लेकर कम्प्यूटर लैब सहायकों द्वारा सभी जिलों के उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के समक्ष धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन कम्प्यूटर लैब सहायकों को केवल कोरे आश्वासन ही मिले, उनको वेतन नहीं मिला। बैठक में फैसला, एसपी को सौंपा ज्ञापन: बैठक में निर्णय लिया गया कि 2 मार्च से पहले उनको वेतन नहीं मिला तो वे दिल्ली में अनशन शुरू कर देंगे। इस संबंध में कम्प्यूटर लैब सहायकों द्वारा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौंपा है। बैठक में जिला प्रधान शक्ति, सुषमा, कुलदीप, सुनील, प्रेमजीत, उपेन्द्र, कृष्ण कुमार सहित दर्जनों कम्प्यूटर लैब सहायकों ने भाग लिया। dbjhjr
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.