** प्रांतीय एसोसिएशन के पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
बरवाला : हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) की एक बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नहर कोठी के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिला प्रधान महीपाल पूनिया ने की। बैठक में लेक्चरर्स ने हसला की प्रांतीय एसोसिएशन के पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। लेक्चरर्स ने कहा कि वर्तमान हसला नेतृत्व ने उनकी मांगों को सही ढंग से नहीं उठाया व लेक्चरर्स की समस्याओं पर एसोसिएशन के पदाधिकारी गंभीर नहीं हैं। पूनिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हसला की लीडरशिप ओछी राजनीति का शिकार है। उन्होंने कहा कि प्राध्यापकों की लंबित मांगों बारे अनेक बार शिक्षा विभाग के आलाधिकारियों, शिक्षा विभाग की प्रधान सचिव, निदेशकों सहित मुख्यमंत्री तक की मांगों पर सहमति बनने के बाद आंदोलन वापिस लिया गया था। लेक्चरर्स ने कहा है कि यदि सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो वे चुप नहीं बैठेंगे। db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.