डबवाली : शिक्षा अधिकार के नियम 134 ए के तहत प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क एडमिशन के लिए कम आवेदन आ रहे हैं। शिक्षा विभाग ने पहले 15 फरवरी, फिर 28 फरवरी और अब तारीख बढ़ाकर 7 मार्च कर दी है, लेकिन आवेदकों की संख्या में कोई इजाफा नहीं हो रहा है। जितने आवेदन आएं हैं उनमें भी ग्रामीण क्षेत्रों से नाममात्र ही आवेदन आए हैं। कारण है दोनों आवेदन केंद्र 30 से 40 किलोमीटर दूर शहर में होना। इससे रोजाना सौ रुपये से कम कमाने वाले बीपीएल परिवार के सदस्यों को दो सौ रुपये किराया व अन्य खर्चे वहन कर अपनी एक दिन दिहाड़ी छोड़कर आवेदन करने शहर आना पड़ रहा है। इससे खंड की खाली 888 सीटों के मुकाबले 15 प्रतिशत सीटों के लिए ही आवेदन आए हैं और अधिकतर स्कूलों में सीटों खाली पड़ी हैं।
खंड के सभी 45 प्राइवेट स्कूलों में तय 10 प्रतिशत सीटें निशुल्क भरी जानी हैं। इससे ब्लॉक में पहली से 12वीं कक्षा की 888 सीटों में अधिकतर खाली ही पड़ी है। विभाग की ओर से प्राइवेट स्कूलों में इन 10 प्रतिशत सीटों के लिए 7 मार्च तक केवल बीपीएल परिवारों या दो लाख रुपये सालाना से कम आमदनी वाले परिवारों के बच्चों से आवेदन लेने के आदेश दिए हैं। खंड में दोनों आवेदन केंद्र शहर में ही होने से आवेदकों को परेशानी हो रही है। शहर में दोनों आवेदन केंद्र महज 500 मीटर की दूरी है। गांव चौटाला से 30 किलोमीटर, गांव कालुआना से 36 किलोमीटर, गांव रिसालियाखेड़ा से 31 किलोमीटर, गांव अहमदपुर दारेवाला से 33 किलोमीटर जबकि बिज्जूवाली, गंगा, ढाणी सिखंा, भारूखेड़ा, रत्ताखेड़ा, राजपुरा माजरा सहित दर्जनों गांवों से 25 किलोमीटर से ज्यादा दूरी है।
आवेदन के लिए इन कागजों की जरूरत
नियम के तहत ब्लॉक के सभी 40 मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में 10 प्रतिशत सीटों पर बीपीएल परिवारों व 2 लाख रुपये सालाना से कम आय वाले लोगों को निशुल्क एडमिशन व शिक्षण देना है। पिछले वर्ष कुछ सीटों पर एडमिशन हो चुके हैं। अब भी 35 स्कूलों की प्रथम से 12वीं तक कक्षाओं में कुल 888 सीटें खाली पड़ी है। जिसके लिए इसी माह आवेदन मांगते हुए 15 फरवरी अंतिम तारीख थी। आवेदन के लिए बच्चे के परिवार का पहचान पत्र, बीपीएल कार्ड या दो लाख रुपये से कम आय का प्रमाण पत्र तथा हरियाणा मूल निवास प्रमाण पत्र की जरूरत होती है।
सेकंडरी स्कूल में हों आवेदन केंद्र
गांव कालुआना निवासी बीपीएल परिवार सदस्य सुरेंद्र पाल, गांव अहमदपुर दारेवाला निवासी विनोद कुमार, गांव गोरीवाला निवासी हरजीत सिंह, बब्बू सिंह व गांव चौटाला निवासी आत्माराम, छबीलदास, प्रताप सिंह ने बताया कि वे मजदूरी करते हैं। ऐसे में यदि शहर आवेदन करने जाते हैं तो दो दिन की मजदूरी छोडऩी पड़ती है।जबकि गांव में ही सीनियर सेकेंडरी स्कूल है तो यहीं पर आवेदन लिए जाने चाहिए और आय प्रमाण पत्र की जगह सरपंच या नंबरदार की तस्दीक वाले पत्र को प्रमाण के तौर पर लिया जाना चाहिए।
शहर में दोनों स्कूल है आवेदन केंद्र
"अब 7 मार्च तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन करने वाले पात्र परिवार अपना इनकम प्रमाण पत्र या बीपीएल कार्ड अवश्य लाएं ताकि आवेदन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके। शहर के राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल बॉयज व गल्र्स दोनों में आवेदन जमा करा सकते हैं।"--संतकुमार बिश्नोई, बीईओ db
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.